रेवाड़ी के इंजीनियर की E-Cycle ने इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मचाई धूम, जानिए क्या है इसकी खासियत

CYCLE
कोरोना काल में नौकरी गई तो फिर ई-साइकिल बनाने का लिया निर्णय रेवाडी: कोरोना काल में काफी लोगो की नोकरी चली गई। कई लोगो ने दूसरी कपंनियो में नोकरियां पकड ली। लेकिन रेवाडी के विकास यादव ने हरियाणा सरकार की स्टार्ट अप योजना के चलते नया कारनाम कर दिखाया है। रेवाड़ी के इंजीनियर की बनाई E-Cycle ने इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में धूम मचा दी है।Monu Manesar: पटौदी कोर्ट में हुई मोनू की पेशी, नहीं मिली जमानत, जानिए अब क्या होगा ? कोरोन में गई नोकरी: विकास यादव इससे पहले जापान की राजधानी टोक्यो में बहुचर्चित कंपनी टेस्ला में नौकरी कर चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान उनकी नौकरी चली गई, जिसके बाद भारत लौटकर उन्होंने अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की ठानी। मेक इन इंडिया के स्लोगन से प्रेरित होकर विकास ने मेक इन हरियाणा को अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने पैनासोनिक बैटरी सेल से बैटरी पैक तैयार किया जो ई-साइकिल के लिए परफेक्ट है। यह ई-साइकिल सभी वर्गों को देखते हुए तैयार की गई हैVIKASH E CYCLE नई दिल्ली के प्रगति मैदान (भारत मंडपम) में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 में हरियाणा से जुड़े कई ऐसे स्टार्टअप्स को जगह दी गई है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एमएसएमई से जुड़े छोटे व्यवसायियों ने हिस्सा लिया है। हरियाणा मंडप में आधुनिक तकनीक से बनी ई-साइकिल को भी शामिल किया गया है। इस साइकिल की विशेष बात यह है कि यह आम आदमी को पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से निजात दिलाने के साथ ही ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने में भी मददगार साबित होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।Rewari: धारूहेड़ा हाईवे पर मिस्त्री का गिरा टूल किट ? । इस ई-साइकिल में ग्रामीण क्षेत्र में 50 से 60 किलोमीटर जाने के लिए मात्र 3 रुपये का खर्च आता है और वहीं शहरी क्षेत्र में यह खर्च 5 रुपये तक आता है। ई साइकिल की कीमत 25 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक है। ढाई घंटे में फुल चार्ज होती है बैटरी ई-साइकिल में फिट की गई बैटरी ढाई घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। साइकिल के पीछे एक कैरियर लगाया गया है, जिस पर लगेज या बच्चे को भी ले जाया जा सकता है। विकास ने बताया कि आने वाले समय में इसी साइकिल में वह कुछ और फीचर्स देने पर काम कर रहे हैं विकास यादव ने बताया कि यह भारत की पहली साइकिल कंपनी है जिसके पास ई-साइकिल में फ्रंट ड्राइव, मिड ड्राइव और रेयर ड्राइव के विकल्प हैं। विकास ने बताया कि उन्होंने विदेशों में एक्सपोर्ट के लिए सैंपल कोरिया, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका में भेजे हैं।