Haryana News: रेवाडी डिपो की सात बसे हुई कंडम, इन रूटों पर बसो का संचालन बंद

HARYANA RODWAYS

हरियाणा: हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। रेवाड़ी हरियाणा रोडवेज की 7 बसें और कंडोम हो गई है। जिसके चलते कई रूटों पर बसें नहीं चल पाएगी। ऐसे में यात्रियों को प्राइवेट बसों से यात्रा करनी पड़ेगी।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 100 से अधिक ट्रेनों का होगा संचालन बंद, जानिए वजय

बता दें कि रोडवेज डिपो में 120 रूट पर 117 बसों का परिचालन किया जा रहा है इसमें किलोमीटर 30 बसे किलोमीटर स्कीम की तथा 87 बसें हरियाणा रोडवेज की शामिल है। लंबे समय से किलोमीटर स्कीम की बसो को ग्रामीण इलाके मे चलाया जा रहा था।

Haryana News: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष राठी का बेटा गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप
विभाग की ओर से अब इसकी कंडम घोषित कर दिया गया है। ऐसे में बसों के अभाव में अब इन रूटे पर बसे बंद हो जाएंगी । बसो के कंडम होने से भटसाणा, लिसान , मदोला सहित सात रूटो पर बसो का संचालन बद हो जाएगा।

बतो दे कि बसो की पहले की कमी है, वहीं अब सात बसे बंद होने से यह समस्या ओर भी गंभीर हो गई है। हरियाणा रोडवेज का कहना है रेवाडी डिपो की बसो मे करीब 45 हजार लोग यात्रा कर रहे है। जिसके चलते 12 से 15 लाख प्रति आय मिल रही है। यात्रियो की बात करते तो यहां के लिए कम से कम 150 बसे चाहिए।