धारूहेड़ा: जिला रेवाड़ी के रसगण के प्राइमरी स्कूल से चोर मंगलवार की रात को हजारों रूप्ए का सामान चोरी सामान चोरी कर ले गए। जब सुबह टीचर स्कूल पहुंचा तो चोरी का पता चला।Rewari Crime
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में स्कूल मुख्याध्यापक मनबीर ने बताया सुबह जब वह स्कूल आया तो कमरे का ताला टूटा मिला। चोर मंगलवार रात को स्कूल के कमरे से एलईडी, प्रेशर कुकर गैस सिलेंडर व चूल्हा व अन्य सामान चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी कश्मीर ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है।Rewari Crime
पहले भी हो चुकी है चोरी: बता दे इस स्कुल में कुछ माह पहले भी चोरी हुए थे। ऐसे साफ जाहिर है चोरो को पुरे मामले का पता है जो मौका पाकर सेंघ लगा देते है।

















