Rewari crime: डेयरी संचालक से सोने की चेन छीनने वाले दोनो बदमाश काबू, पांच दिन रिमांड पर

रेवाडी: शहर के मोहल्ला गुर्जर वाडा में एक डेयरी संचालक से पिस्तौल दिखाकर सोने की चेन छीनने के मामले में भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला मुक्तिवाड़ा निवासी राजेश उर्फ भाईडा व नितिन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शस्त्र अधिनियम के अन्य मामले में भोंडसी जेल में बंद थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। मोहल्ला गुजरवाडा निवासी प्रदीप ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह पशुओं की डेयरी चलाता है। 15 नवंबर की रात को वह डेरी से अपने घर आ रहा था। मोहल्ला गुजरवाडा में पहुंचा तो रास्ते में राजेश उर्फ भाईडा व एक अन्य युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और पिस्तौल दिखाते हुए गले से सोने की चेन छीन ली । सोने की चेन छीनने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। प्रदीप की शिकायत पर भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जेल में बंद दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें के 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज लिया है।