रेवाड़ी: वेतनमान बढ़वाने की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन मंगलवार को विभिन्न विभागों के लिपिकों ने भारी संख्या में एकजुट होकर सोसायटी का समर्थन किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया।Rewari: पूर्व महिला सरपंच का शव नहर से बरामद , मची अफरा तफरी
कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा व नंबरदार एसोसिएशन ने लिपिकों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि लिपिकों द्वारा वेतन बढ़ाए जाने की मांग पूरी तरह से जायज है और उनके द्वारा पिछले कई दिनों से किये जा रहे संघर्ष के दबाव में आकर सरकार निश्चित तौर पर उनकी जायज मांग को जल्द पूरी करेगी।
इस मौके पर कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने भी लिपिकों की मांग को जायज ठहराते हुए उनका पूर्ण समर्थन किया और कहा कि वेतनमान की मांग को लेकर अलग-अलग विभाग के सैकड़ों लिपिक कार्यालयों का काम छोड़कर अनिश्चितकाल धरने पर बैठे हैं, जिससे कार्यालयों का जरूरी कार्य बाधित हो रहा है और आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, जिसकी जिम्मेवार सरकार है।Rewari: शिव महापुराण कथा: प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा में उमडी भीड़
पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने भी लिपिकों की मांग को जायज ठहराते हुए उनका पूर्ण समर्थन किया और कहा कि पूरी मेहनत व नियमानुसार कार्य करने वाला कमेरा लिपिक वर्ग सरकार की अनदेखी के चलते आज अपनी जायज मांग के लिए बारिश के मौसम में सड़कों पर बैठने को मजबूर है।
लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि जब से हरियाणा राज्य का गठन हुआ है, तब से राज्य सरकारों ने समय-समय पर विभिन्न पदो के वेतनमान में सम्मानजनक बढ़ोतरी की है। लेकिन लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदों की तुलना में अभी तक अपग्रेड नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि आज के इस तकनीकी युग में प्रत्येक लिपिक को डिजिटलाईजेशन से जोड़कर उनका सारा कार्य ऑनलाईन किया जा रहा है। ऐसे में लिपिकों पर कार्यभार बढ़ता जा रहा है, इसलिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द लिपिकों का वेतनमान 19900 से बढ़ाकर 35400 रूपये किया जाये।BJP Meeting: कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखों की मेहनत के बल पर बनेगी भाजपा सरकार: मुकेश गौड
इस मौके पर किसान मोर्चा नेता अभय सिंह, ऑल इंडिया किसान एवं मजदूर संगठन के जिला प्रधान रामकुमार, एम्स संघर्ष समिति के कैलाशचंद, ओमप्रकाश सैन, अमर सिंह, रोड़वेज यूनियन से वीर सिंह, रामनिवास बेनीवाल ने भी संबोधन किया।