Rewari: यूनिप्राडेक्ट कंपनी से निकाले हुए 18 कर्मचारी अनिश्चित काल धरने पर
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्राडेक्ट कंपनी के निकाले गए 18 कर्मचारी डयूटी पर लेने की मांग को लेकर सोमवार को जडथल बस स्टैंड पर अनिश्चित काल धरने पर बैठ गए है। वे इसके पहले गृह मंत्री अनिल विज व डीसी रेवाडी से भी मिल चुके है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।सावधान। कोहरे के चलते रेवाडी से गुजरने वालीे ये ट्रेने हुई रद्द, यहां पढिए सूची
बता दे कि दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्रोडक्ट कंपनी से करीब 82 दिन पहले 19 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। निकाले गए कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे राजेश शर्मा ने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों में कुछ 25 से 30 साल से नौकरी कर रहे है। एक कर्मचारी को कुछ दिन पहले डयूटी पर ले लिया तथा 18 कर्मचारी हडताल पर है।Dharuhera: वाल्मीकि समाज ने निकाली शोभा यात्रा
मैनेजमेंट से बात की तो बताया गया कि इनके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट नहीं है, जबकि ये नियम पहले नहीं था। तीस साल पहले वे कंपनी की ओर से कम योग्यता के चलते ही भर्ती किए थे। जब अब उनकों निकालकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। श्रम विभाग के निरीक्षक जगराम ने बताया प्रबंधन का कहना है 19 कर्मचारियों को डोकोमेंट गलत मिले है। इसी लिए इनको सस्पेंड कर दिया है। इस बावत हम कुछ नही कर सकते।