Rewari: कष्ट निवारण कैंप में 135 परिवारों का मोके पर किया समाधान
धारूहेड़ा: गांव निखरी में रविवार को बाबा भैया के स्थान पर 60वें कष्ट निवारण कैंप लगाया गया। इस मौके पर 135 परिवारों की डिजिटल समस्या का मौके पर ही समाधान किया ।#Entertainment: संजीव व जितेंद्र से हेमा मालिनी का अफेयर, ओर शादी…
डॉ सतीश खोला ने कहा कि हरियाणा सरकार की डिजिटल सेवाओं से दर्जनों योजनाओं द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभ मिलता है । बाबा भैया के स्थान में बैठकर सभी ग्रामिणों के सामने प्रत्यक्ष रूप से बैठकर सीएससी से कार्ड प्रिंट करवा कर सबूत के तौर पर ग्रामीणों को दिखाया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की पारदर्शी नीति व योजनाएं अंत्योदय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है ।
डॉ सतीश खोला पीपीपी कोऑर्डिनेटर ने कहा कि हरियाणा सरकार की डिजिटल सेवाओं से दर्जनों योजनाओं द्वारा डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभ मिलता है। ग्रामवासियों से गांव में जोहड़ की चारदीवारी, शमशान घाट का रास्ता पक्का करना व टीन शेड लगाना,एससी चौपाल का नवीनीकरण, दो गली पक्की करने समेत एक करोड तीस लाख रुपए की ग्रांट राशि जारी करने के ग्राम दर्शन पोर्टल पर आवेदन करवाया तथा मुख्यमंत्री हरियाणा को मंजूरी के लिया भेजा।Rewari: शिव नगर Dharuhera RWA की बैठक आयोजित
इस मौके पर मीडिया प्रभारी विवेक यादव , कुलदीप लांबा, सुनील कुमार सरपंच, देवेंद्र यादव, कमल यादव, बीर सिंह पंच, अजीत पंच, पूनम पंच, मीनाक्षी पंच, संतोष पंच समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।