मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए दिन, जाने अपना आज का राशिफल 

On: September 25, 2025 8:46 AM
Follow Us:

Aaj Ka Rashifal: आज सभी राशियों के लिए दिन कैसा बीतने वाला है, आइए जानते है आज के राशिफल के अनुसार किन राशि के जातकों को आज भरपूर लाभ मिलने वाला है।

पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल… Aaj Ka Rashifal

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान बना रहेगा, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच अपरोच रहेगी।

वृष: टैंस, परेशान मन तथा अस्थिर व  डावांडोल मन: स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रखेंगे।Aaj Ka Rashifal

मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, मनोबल, दबदबा बना रहेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

कर्क: प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, आम सितारा श्रेष्ठ रहेगा।

सिंह: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती उत्साही, कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा।

कन्या: ‌सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, कामकाजी कामों मेें कोई बाधा-मुश्किल भी हटेगी।

तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें।Aaj Ka Rashifal

वृश्चिक : ‌सितारा नुकसान वाला, लेन-देन या लिखत-पढ़त के काम भी अलर्ट रह कर निपटाएं, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, डेकोरेशन, टूरिज्म, कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मकर : सरकार दरबार में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, बड़े लोग भी मेहरबान तथा लिहाजदार बने रहेंगे।

कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।

मीन: सितारा पेट के लिए कमजोर इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली चीजें खान-पान में यूज न करें।Aaj Ka Rashifal

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now