Rajya Sabha Election: जम्मू कश्मीर की 3 राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। BJP की तरफ से जारी उम्मीदवारों में मुस्लिम नेता गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को भी प्रत्याशी बनाया है। बता दे कि राज्यसभा की इन तीन सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर 2025 को होना है।
नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गतिविधियां अपने चरम पर पहुंच गई हैं। सोमवार (13 अक्तूबर 2025) को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। Rajya Sabha Election
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी का यह कदम कश्मीर घाटी में मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बनाने की रणनीति का हिस्सा है। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक और सामाजिक संरचना को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है।Rajya Sabha Election
शनिवार को पूरे दिन इंतजार के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की थी, लेकिन देर रात पार्टी ने आखिरकार तीन नामों का ऐलान किया। पार्टी ने रविवार को अपने सभी 28 विधायकों को श्रीनगर बुलाया, जहां आज उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल किया जाएगा।Rajya Sabha Election
24 अक्टूबर को होगा मतदान: राज्यसभा की इन तीन सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर 2025 को होना है.आयोग के अनुसार, अगर किसी सीट पर मुकाबला तय होता है तो उसी दिन मतगणना (काउंटिंग) की जाएगी।Rajya Sabha Election
बीजेपी के अलावा, विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पहले ही अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वह इन सीटों पर पूरी ताकत से मुकाबला करेगी और विपक्षी एकता बनाए रखेगी।

















