खुशखुबरी: 14 अप्रेल से इस स्टेशन पर भी रुकेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

TRAIN

आबू रोड: रेल मंत्रालय की ओर से पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सौगात दी गई है, इससे यात्रियों में खुशी है। जिसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। शुक्रवार को सिरोही-जालौर सांसद देवजी पटेल पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहरने पर स्वागत करेंगे तथा ट्रेन को आगे के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।Rajasthana news: प्रतिमा लगाने को लेकर दो जातियो में बबाल, जमकर हुई पत्थर बाजी, जाम व आगजनी

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 14 अप्रेल से ठहराव किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो 13 अप्रेल से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह पिण्डवाड़ा स्टेशन पर सुबह 8.51 बजे आगमन व 8.53 बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं गाडी 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा, जो 14 अप्रेल से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह पिण्डवाड़ा स्टेशन पर अपराह्न 3.18 बजे आगमन व 3.20 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेलसेवा का ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है। जिसे समीक्षा के बाद बढाया भी जा सकता है।

पटेल दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

यह गाडी अहमदाबाद से चलकर जम्मूतवी तक जाती है। इससे पूर्व लोगों की मांग पर सूर्यनगरी एक्सप्रेस, आगरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हुआ है।Rewari : बावल में टैंपो चालक पर चाकू से हमला

सांसद पटेल की ओर से लगातार प्रयास कर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष प्रस्ताव रखने के बाद सिरोही संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को शुक्रवार को मंजूरी दी गई। इसी के तहत पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह अहमदाबाद जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव होगा।?