Rajasthan, Alwar News: अलवर के भिवाड़ी के पास इंक (Bhiwadi News) बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार दोहपर भीषण आग लग गई हैं आग इतनी भयंकर है करीब 5 से 7 किलोमीटर पर आग के गुबार (fire in Bhiwadi) पहुचे रहें है। दर्जनो गाडियो आग बुझाने में लगी हुई है।
बता दे कि सिगवर्क फैक्ट्री में दोपहर भयानक आग लग गई। फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में लगातार ब्लास्ट हो रहे है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर कई दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
स्टोर जलकर राख, बडा हादसा टला
भिवाड़ी नगर परिषद के फायर ऑफिसर नरेश मीणा ने बताया कि अलवर, भिवाड़ी, खुशखेरा, तिजारा, बहरोड़, नीमराना, किशनगढ़ बास, तावडू, धारूहेड़ा समेत करीब 24 दमकल आग बुझाने (Fire in Bhiwadi Siegwerk factory ) में लगी हुई हैं। हरियाणा से भी दमकल को बुलाया गया है।
दमकल करीब 400 से ज्यादा फेरे लगा चुकी है। कंपनी के एक हिस्से में आग पर काबू पा लिया है। वहीं वेयर हाउस और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में आग धधक रही है। कंपनी का स्टोर जलकर पूरी तरह से राख हो चुका है। टीनशेड और लोहे का स्ट्रक्चर गलकर नीचे गिर चुका है।
कंपनी के अंदर थे 317 कर्मचारी
कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि फैक्ट्री में 24 घंटे काम होता है। यहां हर तरह की Bhiwadi Siegwerk factory इंक बनाई जाती है, जिसमें थिनर का उपयोग किया जाता है। बुधवार सुबह 6 बजे शिफ्ट बदल रही थी। कुछ कर्मचारी जा चुके थे और करीब 8:30 बजे ए शिफ्ट के कर्मचारी कंपनी में आ रहे थे। कंपनी के अंदर करीब 317 कर्मचारी मौजूद थे। जिस हिस्से में आग लगी, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
मीणा ने बताया कि आग को काफी Bhiwadi Siegwerk factory मशक्कत के बाद अंडरग्राउंड केमिकल टैंक, मुख्य मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और रॉ मैटेरियल स्टोर तक पहुंचने से रोका गया। अंडरग्राउंड टैंक और मुख्य प्लांट आग चपेट में आ जाता तो दो किलोमीटर का एरिया ब्लास्ट हो जाता।
कंपनी के पास लगते खेतों में पहुंची आग: आग से कई खेतो मे फसल भी जल गईं हालाकि किसानों ने फसलों को बचाव के लिए काफी प्रयास किया है। मौके पर कंपनी प्रबंधन ने पूरी इकाई को खाली करवा दिया। आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार 5-7 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं हैं।