Haryana: Rewari से गुजरने वाली 15 ट्रेनों में बढाए कोच, यहां पढिए ट्रेनों के नाम

TRAIN

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी के शहर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा कोच बढा गए है। एक ओर गर्मी के मौसम के चलते ट्रेनों में काफी भीड़ रहती वहीं बढते यात्रियों के चलते काफी परेशानी होती है।

 

रेलवे ने यह फैसला लिया है कि हिसार, जींद, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, भिवानी से गुजरने वाली ट्रेने के कोच बढाए गए है।

इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

  • गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

TRAIN

 

  • गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक तथा कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी व 1 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

 

  • गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक तथा बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक एवं दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

 

 

  • गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक एवं हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक और मथुरा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 14796/14795, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।