RAILWAYSDELHINATIONAL

Railways news: भारत यात्रा स्वदेश दर्शन ट्रेन 22 जून से… जानिए रूट और खर्चा

दिल्ली: ट्रेन से भ्रमण करने वालो के​ लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं के लिए जून माह में  भारत यात्रा स्वदेश दर्शन ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन 22 जून से रवानाह होगी तथा रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन के दर्जन करवाएगी। रेलवे ने ट्रेन में दो एसी कोच भी बढ़ाए हैं।

Rewari crime: पत्नी को नही खिलाया चिकन तो दे दी जान-Best24news

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

ये रहेगा रूट: आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह ट्रेन 22 जून को सीकर स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया जयपुर, सवाई माधोपुर व कोटा से यात्रियों को लेते हुए जाएगी। यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, शक्ति पीठ कन्याकुमारी एवं भ्रमरंभा, तिरुपति बालाजी व मल्लिकार्जुन ले जाया जाएगा।

Murder : ट्रक चालक की गला रेतकर हत्या-Best24news
इस यात्रा में मल्लिकार्जुन व रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी द्वारा की गई है।

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

इस ट्रेन में स्लीपर क्लास किराया 17 हजार 370 रुपये व एसी कोच का किराया तीस हजार 490 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

Rewari Crime: पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनकर वर्दी फाड़ने वाला काबू-Best24News
श्रद्धालु यात्रा की बुकिग आआरसीटीसी की वेबसाइट या आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में बुकिग करवा सकते हैं। ट्रेन से जाने वाले यात्री वाट्सएप नंबर 8595930998 प 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली उठान को करेंगें रवाना
Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button