BREAKING NEWSDELHINATIONAL

राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

Delhi Metro अब एक ओर नई पहल करने जा रही है। मेट्रो में अब यात्री सफर के साथ-साथ माल ढुलाई भी की जाएगी।

Delhi Metro: दिल्ली में मेट्रो अब एक बडी पहल करने जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अब मेट्रो के जरीय माल ढुलाई का भी कार्य करेगी। इसी को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी का हाल ही में लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ब्लू डार्ट के साथ करार किया है।

बता दे अब जल्द ही डीएमआरसी (DMRC) उस कंपनी के साथ मिलकर मेट्रो में माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसका मकसद यात्री किराए के अलावा माल ढुलाई से दिल्ली मेट्रो की आय में बढ़ोतरी करना है। एक ओर मेंट्रां को राजस्व बढेता दूसरी ओर दिल्ली में माल ढुलाई का कार्य भी आसा न हो जाएगा।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

एक कोच होगा रिचर्व: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ब्लू डार्ट के साथ करार किया है।DMRC

​बता दे दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क करीब 393 किलोमीटर लंबा है । इस दूरी में मेट्रो के 288 स्टेशन बने हुए हैं। काफी लंबी दूरी ओर के चलते अब आसानी से कम समय में माल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकेगा। मेंट्रो में माल ढुलाई के इसके लिए अंतिम वाला एक कोच रिजर्व रखा जाएगा।

POWER CUT
Power Cut in Rewari: धारूहेड़ा में बंद रहेगी इन फीडरों की बिजली

आय मे होगी बढोतरी: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। मेट्रो में यह सेवा कब से शुरू होगी। डीएमआरसी ब्लू डार्ट के साथ मिलकर मेट्रो में माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसका मकसद यात्री किराए के अलावा माल ढुलाई से दिल्ली मेट्रो की आय में बढ़ोतरी करना है।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button