BUSINESSBREAKING NEWSENTERTENMENTHARYANANATIONAL

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

डॉ. कमल गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए हिसार और आसपास के क्षेत्रों की जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है और आने वाले समय में यह क्षेत्र का प्रमुख हवाई केंद्र बनकर उभरेगा।

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से हवाई उड़ानों की मंजूरी मिल गई है। पूर्व डा कमल गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ करेंगे और हरी झंडी
दिखाकर पहली उड़ान को रवाना करेंगे। इसकी तारीखों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का पहले चरण में 70-सीटर विमानों का संचालन शुरू होगा। विशेषकर अयोध्या के लिए उड़ानें अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रारंभ होने की उम्मीद है। Dr Kamal Gupta  ने शुक्रवार को खुशी जाहिर करते हुए हिसार और आसपास के क्षेत्रोंकी जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि Hisar Airport  विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है और आने वाले समय में यह क्षेत्र का प्रमुख हवाई केंद्र बनकर उभरेगा।

 

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

बता दे अब यह एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के चालू कर दिया जाएगा तथा जल्द ही चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानें शुरू होंगी। सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच इस दिशा में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

HISAR AIRPORT 2 png

एयरपोर्ट के विस्तार की योजना: बता दे कि अब तक एयरपोर्ट के दो चरणों का कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें 10,000 फीट लंबा रनवे और टैक्सी-वे शामिल हैं। तीसरे चरण की योजना के अंतर्गत 21 लाख यात्रियों की क्षमता वाला शंख आकार का टर्मिनल बनाया जाएगा, जिसमें 450 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बरवाला चुंगी से नए टर्मिनल तक छह लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो 37,970 वर्ग मीटर क्षेत्र में पूरा होगा।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

मिला लाइसेंस: बता दे कि हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने में कई चुनौतियाँ आईं। एएआई द्वारा किए गए आवेदन पर DGCA ने 44 आपत्तियां उठाईं, जिन्हें बाद में दूर किया गया। फिर भी, कुछ और आपत्तियां सामने आईं, जिन्हें हल करने के बाद आखिरकार DGCA ने लाइसेंस जारी कर दिया।

हिसार एयरपोर्ट पर (Doppler Very High Frequency Omni Range – DVOR) प्रणाली स्थापित की गई है, जिससे हवाई जहाजों को सही दिशा में पहुंचाने में मदद मिलेगी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के लिए यह तकनीक अत्यंत उपयोगी साबित होगी।

क्या होगा फयदा:हिसार एयरपोर्ट के जरिए राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से सम्पर्क बढेगा। जो पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेगा और हरियाणा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button