Railways News: औद्योगिक नगरी भिवाड़ी के लिए लंबे समय से उठ रही मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। दिल्ली–भिवाड़ी–नीमराना–जयपुर नई रेलवे लाइन परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही भिवाड़ी में आधुनिक कंटेनर डिपो भी बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स सुविधाओं में बड़ा बदलाव आएगा। Railways News
वहीं रेवाड़ी–अलवर–मथुरा लाइन पर नए सैटेलाइट रेलवे स्टेशन विकसित किए जाएंगे, जिससे यात्रियों को नई ट्रेनों के ठहराव का फायदा मिलेगा।नई रेलवे लाइन और स्टेशन बनने से भिवाड़ी, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर के बीच रेलमार्ग से सीधा आवागमन संभव होगा।
औद्योगिक इकाइयों को तेज और सस्ती परिवहन सुविधा मिलने से उत्पादन और आपूर्ति दोनों में तेजी आएगी। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन प्रस्तावों पर सहमति बनी। सांसद भूपेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र की मांगों को देखते हुए कई ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी गई है।
इन ट्रेनो का होग ठहराव: खैरथल में वंदे भारत एक्सप्रेस, मंडोर सुपरफास्ट, डबल डेकर व मसूरी एक्सप्रेस, अलवर में राजधानी एक्सप्रेस, रानीखेत, मसूरी एक्सप्रेस, भुज-बरेली, बाड़मेर-मथुरा सुपरफास्ट, मरुधर एक्सप्रेस, राजगढ़ में मालानी सुपरफास्ट, राजकोट वीकली और गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव होंगे। इसके अलावा खानपुर अहीर, हरसोली, कथुवास और करणपुरा/रैणी सहित कई अन्य स्थानों पर ट्रेनों के ठहराव पर भी विचार किया गया है।Railways NewsRailways News
कंटेनर डिपो बनेगा वरदान: भिवाड़ी में बनने वाला कंटेनर डिपो स्थानीय उद्योगों के लिए वरदान साबित होगा। कंपनियों का माल सीधे रेल कंटेनरों से देशभर और प्रमुख बंदरगाहों तक जाएगा। इससे परिवहन लागत में 15–20 प्रतिशत की कमी आएगी।
लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और पैकेजिंग सेक्टर में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। यह कदम भिवाड़ी को न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए भी और आकर्षक बनाएगा।
रेलवे नेटवर्क विस्तार के साथ ही मथुरा-गंगापुर सिटी ट्रेन को कोटा तक बढ़ाने, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी एक्सप्रेस को जयपुर–अलवर–मथुरा–आगरा कैंट मार्ग से चलाने और चेन्नई–अहमदाबाद हमसफर एक्सप्रेस का रूट हिसार तक बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
इन फैसलों से क्षेत्र के शहरी और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी और भिवाड़ी जल्द ही एक पूर्ण रेल-इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरकर सामने आएगा।Railways News
















