रेवाडी: जिले में पिछले चार साल से प्राकृतिक कारणों से खराब हुई फसलों का मुआवजा के लिए किसान भटक रहे हे। मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी का अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
Rewari crime: बाइक गिरोह ने झपटा मोबाइल-Best24news
किसानों की ओर से लगातार चार दिन से मॉडल टाउन स्थित कृषि विभाग के कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है। यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह और उप-प्रधान ईश्वर महलावत ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक जारी रहगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018, 2019, 2020,2021 के कपास व बाजरे की फसल बीमा का प्रीमियम किसानों के खाते से काट लिया गया लेकिन उनकी फसलों का मुआवजा नहीं डाला गया ।
Haryana Crime: बिजली बिल बकाया मैसेज भेजकर 73 हजार की ठगी-Best24news
कोई सुनवाई नहीं: इस बारे में प्रशासन को बार-बार शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि लगभग 13 हजार किसानों का लगभग 1400 करोड़ रुपए का मुआवजा बनता है। प्रशासन की गलत नीतियों के कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है जब तक किसानों को उनकी राशि नहीं मिल जाती तब तक यह धरना जारी रहेगा।
सोमबार को विरोध प्रर्दशन: लगातार धरने पर बैठे किसानो की मांगो को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। सोमवार को शहर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शन में पहुंचे।
https://www.best24news.com/haryana/haryana-every-grain-of-the-crop-damaged-due-to-hailstorm-will-be-compensated-rao-inderjit/
ये रहे मौजूद: धरने में युवा जिला प्रधान सवाचंद, डॉ. रोहतास, महिला जिला प्रधान लक्ष्मी, जगदीश गुर्जर, भूपेंद्र राठी,चुन्नीलाल, राकेश ढोकिया, मुन्नी बूढ़पुर, सुनीता सहबाजपुर, वेदप्रकाश, शमशेर, गजराज आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…

















