किसान मेले में प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

mela

धारूहेड़ा: कृषि व किसान कल्याण विभाग विभाग रेवाडी व दा अरावली किसान क्लब की ओर से मंगलवार को धारूहेडा एग्रो फार्म में विश्व मृदा दिवस पर जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर बतौर मुख्य अति​थि कोसली के विधायक लक्ष्मण सिह यादव, जबकि विशिष्ट अतिथि दिनेश यादव रहे। विधायक ने रिबन काट को मेले का शुभांरभ किया।हिमाचल में हुई बर्फबारी से हरियाण में बढी ठंड, जानिए अब बारिश कब होगीIMG 20231205 WA0200

विधायक ने जीवा अमृत बना करके किसानों को प्राकृतिक खेती करते हुए मृदा व लोगों के स्वास्थ्य को बढाने का आहन किया। जिला बागवानी अधिकारी डां मनदिप यादव ने किसानो को बागवानी योजनाओं के प्रति जागरूक किया, वही एसडीओ दीपक ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओ के बारे में अवगत करवाया।

IMG 20231205 WA0201

इस मौके पर प्रगतिशील किसानो को विधायक की ओर से सम्मानित किया। प्रोग्राम का मंच संचालन डा अनिल यादव किया। प्रगतिशील किसान यशपाल खोला ने मिटृटी पानी की जांच करवाने व प्राक​तिक खेती के फायद बताए।CM Haryana की 94 घोषणाए अधर में, बैठक आयोजित कर अधिकारियोंं को दिया अल्टीमेटम

मेले में लगाई स्टॉल: कृषि मेंले में प्रगतिशील किसानो की ओर से पशुओं के घी से बनाई चोकलेट, गाय के गोबर से बनाई गई धूप, बाजरे के लडडू, नककीन , बिस्किट, आवला केडी की स्टाले लगाई गई। विधायक ने स्टालों का अवलोकन किया तथा किसानो को खेती के लिए प्रेरित किया। विधायक ने कृषि विभाग की अधिकारियों मेला लगाकर जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।