Haryana में Priyanka Gandhi का होगा रोड शो, कांग्रेस से झोकी ताकत
Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव है। हरियाणा एक सीट को छोडकर बाकी 9 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे है, जबकि भाजपा ने 10 के 10 प्रत्याशियो को लडा रही है। अब देखना है यह है कि क्या भाजप को इस बार दस सीटे मिल सकेंगे या नही।
Haryana की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे Congress उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda के चुनाव प्रचार पर भरोसा कर रहे हैं। कांग्रेस का दावा है इस बार भाजपा का सूपडा साफ होगा, जबकि भाजपा दावा कर रही है 10 की दस सीटो पर जीत दर्ज करवाएगी।
15 के बाद Rahul, Kharge, और Priyanka आएंगे हरियाणा
Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge, Rahul और Priyanka Gandhi का Haryana दौरा अभी तय नहीं हुआ है। पार्टी की ओर से बातया जा रहा है कि तीनों नेता 15 मई के बाद ही Haryana का दौरा करेंगें
अगर रोहतक में Priyanka Gandhi का रोड शो कराने की योजना है तो अंबाला में Kharge की रैली संभव है। कांग्रेस इस बार प्रचार व प्रसार में कोई कसर नही छोडने वाली है।
इस बार लोकसभा चुनाव से पहले नेता दक्षिण और मध्य Haryana में Rahul Gandhi की दो रैलियां और जीटी रोड बेल्ट पर एक रोड शो आयोजित करने का भी प्रयास कर रहे हैं। जब तक ये नेता नहीं आते, तब तक प्रत्याशियों की उम्मीदें हुड्डा पर ही टिकी हुई हैं।
राज्य में सिरसा लोकसभा सीट ही एकमात्र ऐसी सीट है जहां पर अभी तक Hooda चुनाव प्रचार के लिए नहीं गये हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी Hooda को सिरसा बुलाने की जरूरत नहीं समझी। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के साथ-साथ Congress महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी, जो SRK गुट का हिस्सा हैं, सिरसा में कुमारी शैलजा के लिए प्रचार कर रहे हैं।
चूंकि शैलजा सिरसा से सांसद रही हैं, इसलिए वह इस संसदीय क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं। इसलिए उन्होंने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कुरुक्षेत्र सीट इंडिया गठबंधन के खाते में गई है, जहां से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव प्रचार के लिए Hooda , शैलजा और रणदीप ने तो कुरूक्षेत्र में दस्तक दे दी है, लेकिन पहली पंक्ति के इन नेताओं का मुख्य फोकस अपने-अपने हित और प्रभाव वाले लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना है।
राज्यसभा सदस्य Deepender Singh Hooda Congress उम्मीदवार के तौर पर रोहतक से चुनाव लड़ रहे हैं। Deepender Hooda चौथी बार सांसद बनने के इरादे से चुनावी रण में हैं। वह खुद तो प्रचार कर ही रहे हैं, लेकिन उनके पिता पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह Hooda भी रोहतक में डेरा डाले हुए हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में Hooda ने खुद सोनीपत से चुनाव लड़ा था, जिसके चलते वह अपने बेटे Deepender के चुनाव पर ध्यान नहीं दे पाए और Deepender अपने पिता के चुनाव पर भी सोनीपत में ध्यान नहीं दे पाए। हालाकि इस बार दीपेंद्र के लिए रोहतक पर पूरा फोकस किया जा रहा है।
नतीजा यह हुआ कि दोनों चुनाव हार गये। इस बार Hooda परिवार से Deepender ही रोहतक से चुनाव लड़ रहे हैं।
Hooda अपने पुराने मित्र सतपाल ब्रह्मचारी के चुनाव प्रचार को भी तेज करने में जुटे हैं। Hooda का मुख्य फोकस अपने पुराने मित्र और हरिद्वार के पूर्व मेयर सतपाल ब्रह्मचारी के चुनाव प्रचार को तेज करने पर है। सतपाल ब्रह्मचारी सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।