Election in Haryana: हरियाणा में नामांकन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन भी करा सकते है इस बार नामांकन

ELECTION HARYANA

– सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा नामांकन कक्ष, 100 मीटर के दायरे में वाहन रहेंगे
Election in Haryana:  हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव है। इसी के चलते नामंकन प्रकिया शुरू हो गई है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा एप व वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन नामांकन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित आरओ कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य होगी।

रेवाड़ी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों (बावल, कोसली व रेवाड़ी) के लिए गुरूवार 5 सितंबर से गुरूवार 12 सितंबर तक नामांकन फार्म प्राप्त किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।Election in Haryana

उन्होंने कहा कि बावल, कोसली व विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन फार्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस व शनिवार के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। केवल रविवार का अवकाश रहेगा।Election in Haryana

 

ELECTION

उन्होंने कहा कि नामांकन कक्ष से 100 मीटर के दायरे में वाहन लाने पर प्रतिबंध रहेगा व नामांकन के वक्त नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल चार व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया की नामांकन जिस कक्ष में होंगे वह पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा।

13 सितंबर को नामांकन पत्रों की होगीे छंटनी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा एप व वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन नामांकन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित आरओ कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन की प्रक्रिया गुरूवार 12 सितंबर तक चलेगी तथा शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी।Election in Haryana

 

Haryana election shedule

इसी प्रकार सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और शनिवार 5 अक्टूबर को मतदान एवं मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल अनुसार तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।Election in Haryana

उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के नियम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, उन्होंने नामांकन पत्र भरने से पूर्व नामांकन करने वाले नागरिकों को ध्यानपूर्वक नियमों का अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है, जहां नामांकन पत्र भरने से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan