Haryana BJP List: रेवाड़ी से लक्ष्मण यादव, कोसली से अनिल व अटेली से आरती राव पर खेला दाव, जानिए कहां हुई बगावत

BJP

Haryana BJP List: हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाई थी।

भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट
हरियाणा में BJP ने बुधवार विधानसभा की कुल 90 सीटों में से 67 पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें 17 विधायकों और 8 मंत्रियों को दोबारा मौका दिया गया है। पहली लिस्ट में 8 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। Haryana BJP List

BJP LIST 1

रेवाड़ी से निर्दलीय चुनाव लडेगें सतीश खोला

DR STAISH KHOLA BJP

एक बार रेवाड़ी में बीजेपी की बगावत शुरू हो गई है। दक्षिण हरियाण में कई जगह की सीटे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के आशीर्वाद से दी गई है। रेवाड़ी के कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह राव साहब के पक्ष के है। ऐसे मे एक बार फिर राव के विरोधी खेमे रणनीति बना ली है। सोशल मिडिया पर सतीश खोला ने कहा है वे रेवाड़ी से निर्दलीय चुनाव लडेगें। अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर रेवाड़ी को कांग्रेस सीट पर जीत मिल सकती है।

 

JJP छोड़कर आए नेताओं को  Ticket  का तोहफा

जननायक जनता पार्टी  JJPA को छोड़कर आए नेताओं को बीजेपी ने टिकट का तोहफा दिया है. टोहाना से पूर्व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, उकलाना रिजर्व सीट से पूर्व रोजगार मंत्री अनूप धानक, बेरी से संजय कबलाना, खरखौदा से पवन खरखौदा और सफीदों से रामकुमार गौतम को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

BJP LIST 2

रेवाडी से कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली से अनिल डहीना व अटेली से राव इ्रदंजीत की बेटी आरती राव को टिकट दिया है। चर्चा में रहे अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दी गई है।

BJP 3

 

कई नए चेहरों को  Tickt

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहें दीपक निवास हुड्डा को BJP  ने महम विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. हिसार विधानसभा सीट पर जिंदल परिवार की बजाय कमल गुप्ता पर फिर से भरोसा जताया गया है. उचाना विधानसभा सीट से दुष्यंत चौटाला के सामने देवेन्द्र अत्री उम्मीदवार होंगे.

 

BJP 4

इसमें CM नायब सैनी को करनाल की जगह कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से लड़ेंगे। भाजपा ने रानियां सीट से बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की टिकट काट दी है।

BJP 5

2 मंत्रियों की टिकट कटी

बवानीखेड़ा रिजर्व सीट से मंत्री बिशबंर बाल्मिकी की BJP टिकट काट दी गई है. उनकी जगह पर कपूर बाल्मीकि को उम्मीदवार घोषित किया गया है. JJP छोड़कर BJP में आने वाले बरवाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक जोगी राम सिहाग के हाथ खाली रहें.    उनकी जगह पर नलवा से विधायक रणबीर गंगवा को बरवाला शिफ्ट कर दिया है.

 

पूर्व CM Haryana  हुड्डा को चुनौती देगी मंजू हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की गढ़ी- सांपला किलोई विधानसभा सीट से बीजेपी ने मंजू हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है. तोशाम सीट से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी मैदान में होगी.

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan