Political News Haryana: राई विस से राजपूत समाज ने दावेदारी का किया ऐलान

RAJPUT NARESH CHAUHAN
Political News Haryana : हरियाण में चुनावों को बुगल बज चुका है। टिकट चयन को लेकर रोजना बैठके हो रही है। सोनीपत के गाँव अटेरना में पदमश्री कँवल सिंह चौहान के आह्वान पर चरण सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजपूत महापंचायत का आयोजन हुआ । राई विधानसभा के राजपूत बाहुल डेढ़ दर्जन गाँवों के सर्व समाज से व्यक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए। महापंचायत में सभी वक्ताओं द्वारा राई विधानसभा से कँवल सिंह चौहान को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की पुरजोर मांग की गई। राजपूतों के सभी गाँवों में भाजपा 1999 से 2024 तक लोकसभा- विधानसभा चुनावों में एकतरफा जीतती रही है जिसमे राजपूत समाज का 90% तक योगदान रहा है ।Political News Haryana महापंचायत में भाजपा को नसीहत देते हुए चेताया कि इस बार अगर राजपूत समाज को राई विधानसभा से प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो राजपूत समाज सर्व समाज को साथ लेकर अन्य विकल्प या निर्दलीय चनाव लड़ने पर विचार करेगा ।Political News Haryana RAJPUT SONIPAT महापंचायत ने कहा राजपूत समाज ” राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और विकास ” की विचारधारा के कारण भाजपा से मज़बूती से जुडा हुआ है परन्तु भाजपा को भी राजपूत समाज की हिस्सेदारी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।Political News Haryana महापंचायत ने भाजपा को आश्वासत किया कि अगर राई विधानसभा का टिकट श्री कँवल सिंह चौहान को या अन्य किसी राजपूत नेता को मिलता है तो इस सीट को जीतकर भाजपा को मज़बूत किया जाएगा। राजपूतों के 23000 वोट और इन गाँवों मे सर्व सम्माज के मिलाकर 38000 वोट एकतरफा होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगें। पूर्व में 1968 व 1982 में कुंवर जसवंत सिंह चौहान जाखौली 2 बार राई विधानसभा से जीते और मंत्री भी बने । उनके सुपुत्र सतपाल चौहान ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे। 2000 के बाद किसी भी मुख्य पार्टी ने राजपूतों को यहां से टिकट नहीं दिया जिसके कारण समाज में भारी रोष है। राजपूत वोट बैंक राई विधानसभा में दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक है। SONIPAT RAJPUT महापंचायत में 30-40 वर्षों से अन्य पार्टियों से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कँवल सिंह चौहान को टिकट मिलने पर अपनी पार्टी से त्याग पत्र देकर चुनाव में साथ लगकर मज़बूती देने का निर्णय लिया। ये रहे मोजूद: महापंचायत में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, प्रो भीमसैन, हेडमास्टर राय सिंह, अशोक राणा,अनंग पाल सिंह चौहान,बाबूदान सिंह तंवर , ब्रह्म प्रकाश कुशवाहा,नवीन सरपंच जाखौली, प्रेम सिंह चौहान जिला पार्षद ,चौधरी इंद्रपाल जाखौली, अंकित चौधरी,धीर सिंह सरपंच दहिसरा, रिंकू सरपंच जोशी, किरनपाल सरपंच पतला, नरेश सरपंच खुर्मपुर, संजय सरपंच बरोटा, रविंदर सरपंच अटेरना, संजय चौहान भैंरा बाकिपुर, मास्टर सतीश भैंरा बाक़ीपुर, जिला अध्यक्ष डॉ गुलशन जाजल, मास्टर दिनेश चौहान जोशी, तहार सिंह चौहान मनौली, कैलाश नंबरदार, सुधीर नंबरदार, अनिल चौहान प्रिंसिपल, प्रवीण प्रधान, ओमबीर प्रधान, महेन्दर प्रधान, भूले प्रधान, हरपाल प्रधान, बिजेन्दर चौहान दहिसरा, सेवाराम दहिसरा, अरुण चौहान, प्रेम सैनी पबसरा, दुलीचंद सैनी प्रधान पबसरा, तीरथ नंबरदार, दाता राम नंबरदार, मास्टर सरदार सिंह, बाली चौहान, रामनिवास चौहान दहिसरा, ब्रह्म सिंह, दीपक चौहान प्रदेश महामंत्री करणी सेना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे।