Political news: जजपा का रेवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इसके मुख्य अतिथि नरेश द्वारका (प्रदेश अध्यक्ष किसान सेल) और प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका रहे।संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया। प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका ने दिग्विजय चौटाला द्वारा चलाए गए युवा जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान विजय पंच ने बताया कि रेवाड़ी के तीनों हलकों में दो-दो प्रोग्राम करने के दिशा निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया कि आगामी 22 अगस्त को होने वाली युवा जोड़ा अभियान के तहत हर हल्के में दो-दो प्रोग्राम पूरे उत्साह के साथ पूरे किए जाएंगे। Political news
नरेश द्वारका ने कहा कि किसानों को किस तरह से हरियाणा प्रदेश में खुशहाल बनाया जाए, इसके लिए किसानों के हर मुद्दे को पुरजोर तरीके से सरकार के सामने उठाएंगे।Political news
ये रहे मौजूद: इस मौके पर हल्का प्रधान मनोज सरपंच, हल्का प्रधान कोसली सत्येंद्र बाबा, भूप सिंह रसियावास, रंजीत नंबरदार, शीशराम चौकन, सतेंद्र झाबुआ, रवि मसीत, अमर सिंह, सचिन ढींगड़ा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रही।Political news

















