PM Modi In Ambala: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 साल बाद शनिवर को अंबाला आ रहे है। अंबाला शहर (Ambala news) में होने वाली भाजपा रैली को लेकर ज सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। इसी के चलते वहीं ने रूट डायवर्ट प्लान भी तैयार किया है।
जानिए अंबाला में कैसे करें प्रवेश
अंबाला शहर कालका चौक से लेकर मानव चौक व जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक छोड़कर अन्य मार्ग से भी आ जा सकते हैं। अंबाला से नारायणगढ़ जाने वाले वाहन सेक्टर-9, जंडली, कौंला, काली पलटन पुल से होते हुए अंबाला छावनी होते हुए नारायणगढ़ जा सकते हैं।
अंबाला छावनी से अंबाला शहर जाने वाले वाहन काली पलटन पुल, कौंलां जंडली, सेक्टर-9 से होते हुए अंबाला शहर जा सकते हैं।
अंबाला शहर कालका चौक से लेकर मानव चौक व जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ चौक छोडकर अन्य मार्ग से भी आ जा सकते है, इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
ये रहेगा रूट डायवर्ट: दिल्ली से चंडीगढ़ मार्ग सुचारू रूप से चालू रहेगा। इस रूट पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंबाला शहर से अंबाला छावनी जाने वाले वाहन सेक्टर-9, जंडली, कौंला, काली पलटन पुल से होते हुए अंबाला छावनी जा सकते हैं।
अंबाला शहर कालका चौक से लेकर मानव चौक व जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक छोड़कर अन्य मार्ग से भी आ जा सकते हैं। हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन वाहन एनएच 152डी से चंडीगढ़ जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री के अंबाला आगमन पर कालका चौक से लेकर मानव चौक, जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ चौक तक रैली में आने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य यातायात का आवागमन बंद रखा जाएगा।