Rewari: भटसाना के लोग व आबकारी विभाग आमने सामने, जानिए क्या है विवाद

धारूहेडा: बिना अनुमति शराब का ठेका खोलने को लेकर आबकारी विभाग व भटसाणा ग्राम पंचायत आमने सामने आ गई है. शराब को ठेका बंद करवाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीण् डीसी से मिलेगे. ग्रामीणो ने कहा कि अगर 24 घंटे मे शराब का ठेका बंद नहीं किया तो धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे.Rewari: दबगंता: Dharuhera मे झुग्गी झोपडियों में लगाई आग, आरोपी काबू एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: गांव भटसाना की पंचायत ने अपने गांव में शराब ठेका बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को जिला सचिवालय जाकर रेवाडी एसडीएम होशियार सिंह को ज्ञापन सौंपा. इतना ही नही ग्रामीणो ने ठेका बंद नहीं हुआ तो वह आत्मदाह करने की चेतावनी दी. BHATSANA ग्रामीणों का आरोपहै कि आबकारी विभाग ने बगैर पंचायत की अनुमति के शराब ठेका खोल दिया गया है. भटसाना गांव के सरपंच भूप सिंह ने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर ठेका खोल दिया गया है. गांव की बहन.बेटियां रोजाना स्कूल.कॉलेज जाती हैं. पास में ही पीर बाबा का मंदिर है.HSSC ने CET की परीक्षा तिथि में किया बदलाव, जानिए अब किस दिन होगी परीक्षा उन्होंने मांग रखी कि इस ठेके को फौरन बंद कराया जाएए अन्यथा वह मजबूर होकर ना केवल सड़क जाम करेंगे. बल्कि आत्मदाह करने को भी मजबूर होंगे. ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास नहीं होने के बावजूद शराब को ठेका खोल दिया गया है. डीसी से मिलेंगे आज सोमवार को गांव भटसाना के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर डीसी इमरान रजा से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उनकी डीसी से मुलाकात नहीं हो पाई. जिसके चलते एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीण आज डीसी से मिलेगें