Dharuhera:: सोहना रोड स्थित बाबा सैयद रामलीला क्लब की ओर से शनिवार रात को श्रीराम वनवास की लीला का मंचन हुआ। राम वनवास पर लोग हुए भावुक हो गए।
राजा दशरथ जब भगवान राम का राजतिलक करने की घोषणा करते हैं, तभी रानी कैकेई अपनी दासी मंथरा के बहकावे में आकर राजा दशरथ से स्वयं को पूर्व में दिए गए दो वरदानों के तहत राम को 14 वर्ष का वनवास और अपने पुत्र भरत को राजगद्दी देने की मांग करती है।Dharuhera:
कैकेई की ओर से मांगे गए इन वरदानों से दशरथ की हालत बिगड़ जाती है। इस बात की जानकारी होने पर राम स्वयं ही वनवास जाने की तैयारी करने लगते हैं। श्रीराम के साथ सीता जी और लक्ष्मण जी भी वनवास चले जाते हैं।Dharuhera:
नदी के पार उतरने के लिए श्रीराम केवट से कहते हैं। केवट उन्हें नदी से पार उतारने के एवज में उनके पैर धोने की शर्त रखता है। यहां पर राम और केवट का संवाद भी होता है।Dharuhera: