मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana news: परमवीर चक्र सम्मानित योगेंद्र यादव का धारूहेड़ा पहुचने पर किया स्वागत

On: June 3, 2022 8:55 PM
Follow Us:

“अहीर रेजिमेंट हक है हमारा”, इसको लेकर रहेगें.. का नारा किा बुलंद

धारूहेडा: सयुंक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं परमवीर चक्र से सम्मानित देश के गौरव योगेंद्र यादव के द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम में नीमका थाना (सीकर) जाते हुये रास्ते में धारूहेड़ा, निखरी शहीद विजेंद्र फिलिंग स्टेशन पर यादव समाज भिवाड़ी एवं धारूहेड़ा भिवाड़ी के क्षेत्रवासियो द्वारा श्री योगेंद्र यादव का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

Rewari Crime: पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनकर वर्दी फाड़ने वाला काबू-Best24News

शहीद को किया नमन: सर्वप्रथम योगेंद्र यादव ने शहीद विजेंद्र फिलिंग स्टेशन पहुँचकर माँ भारती के शहीद लाल विजेंदर सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प एवं माला अर्पित कर वीर शहीद को नमन करते हुए श्रधांजलि भेंट की।

 

तत्पश्चात शहीद विजेंद्र यादव के पिता जगमाल सिंह यादव से आशिर्वाद प्राप्त कर अपने उदबोधन में भारत माँ के वीर शहीदों की वीर गाथा सुनाते हुए बताया कि मैं देश के सभी वीर शहीदों को नमन करता हूँ, इनके माता पिता व परिजनों एवं इस क्षेत्र की मिट्टी को नमन करता हूँ ,जिन्होंने देश के लिए मर मिटने वाले वीर योद्धाओ को जन्म दिया और उन वीरो ने देश के लिए हँसते हँसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।

Rewari Crime: कंपनी में चोरी करने वाले तीन श्रमिक व कबाडी दबोचा-Best24news
साथ ही यादव ने बताया कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने में यदुवंशी कोम कभी पीछे नही रही। हरियाणा राजस्थान एवं देश भर के लाखो यदुवंशी वीरो ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हुए अनेको युद्ध जीते हैं।

मैं भारत सरकार से अपील करता हूँ कि हमारी अहीर रेजिमेंट की मांग को जल्द से जल्द अमली जामा पहनाया जाये, ताकि हमारे कन्धों पर भी अहीर रेजिमेंट लिखा जा सके। इससे देश के यदुवंशी वीर और भी ज्यादा उत्साह एवं जोश के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे ओर देश के लिए हमेशा आगे बढ़-चढ़ कर कार्य करेंगे।

Rewari Crime: कंपनी में चोरी करने वाले तीन श्रमिक व कबाडी दबोचा-Best24news
श्री यादव ने बताया कि हम भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं, जो बांसुरी भी बजा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर सुदर्शन चक्र भी चलाना जानते हैं।
“अहीर रेजिमेंट हक है हमारा”

दिया न्यौता: यादव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष राजबीर यादव एवं महासचिव सुभाष यादव ने बताया परमवीर चक्र से सम्मानित आदरणीय श्री योगेंद्र यादव जी ने अहीर रेजिमेंट बनवाने का जो बीड़ा उठाया है यह बहुत ही सराहनीय है और हम सभी इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। पधारे हुए समाज के सभी सदस्यों द्वारा योगेंद्र यादव  को भिवाड़ी यादव समाज द्वारा आयोजित दिनाँक 13 जून को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारने के लिए निमंत्रण पत्र भेंट किया। जिसके लिए श्री योगेंद्र यादव ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

Khalistani terror threat: : हरियाणा में रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट, चलाया सर्च अभियान
यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष सरजीत यादव ने  योगेंद्र यादव एवं उनके साथ में पधारे सभी अतिथियों व समस्त क्षेत्रवासियों एवं यादव समाज भिवाड़ी से पधारे सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

ये रहे मौजूद: कार्यक्रम के दौरान शहीद बिजेंद्र यादव के पिता  जगमाल सिंह यादव, शहीद के भाई राजेश यादव एवं राजेन्द्र यादव, निखरी ग्राम के सरपंच  कपिल यादव, यादव समाज भिवाड़ी के अध्यक्ष  राजवीर यादव, महासचिव सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सरजीत यादव, रघुवीर यादव, उपाध्यक्ष हर्ष यादव, सुरेंद्र यादव, प्रचार मंत्री पवन खानपुरिया, पार्षद राजेश यादव, जतिन यादव, आकेडा सरपंच प्रेम यादव, धीरज यादव, सतपाल यादव, गौरव यादव, मनोज ठेकेदार, योगेश खलियावास, लख्मी यादव, साहिल सैनी, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now