Operation Muskaan से लौटा लोगों के चेहरे पर मुस्कान
Operation Muskaan : लोगों के चेहरे से खोई मुस्कान को हरियाणा पुलिस ने वापस लौटा दिया है। रेवाड़ी पुलिस ने जिले में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर पिछले एक साल 352 बिछडे हुए लोगो को उनके परिवार तक पहुंचा कर उनके चेहरे पर मुस्कार ला दी है।
हरियाणा पुलिस की ओर से चलाया जा रहा मुस्कान अभियान लोगों के चेहरे पर मुस्कान पहुचा रहा है। रेवाड़ी पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग के नारे को सार्थक करते हुए इस वर्ष के दौरान अब तक करीब 350 बिछड़ो को अपनों से मिलवा चुकी है।
महज 8 दिन में बिछडों से मिलवाए 9 परिवार
हरियाणा पुलिस द्वारा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक एक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया है जिसके तहत किसी न किसी कारण से अपने परिवार से बिछड़े लोगों को अपने परिवारजनों से मिलाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा यह अनूठी पहल चलाई गई है।
जिस पहल के तहत कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी पुलिस की 13 टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर बच्चों, युवाओं व महिलाओं को ढूंढ कर अपने परिवारजनों से मिलवाकर, रेवाड़ी पुलिस उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा रही है।
इस मुहिम को अच्छे से सार्थक करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आशीष चौधरी के नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला पुलिस द्वारा 13 टीमो का गठन किया गया है और उन्हें ऑपरेशन मुस्कान के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
जिन निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न टीमो द्वारा बीते आठ दिनो के अंदर ही एक नाबालिग सहित 9 लोगो को बरामद करके उनके परिजनों से मिलवा कर एक काबिले तारीफ कार्य किया है।
1. थाना रामपुरा क्षेत्र से गुम हुई एक 19 वर्ष की महिला को जिला रोहतक से बरामद किया गया।
2. थाना सदर क्षेत्र से पश्चिम बंगाल निवासी एक 37 वर्ष की महिला को पश्चिम बंगाल से बरामद किया गया।
3. थाना शहर रेवाड़ी से गुमशुदा एक 20 वर्ष के युवक को हिसार से बरामद किया गया।
4. थाना खोल क्षेत्र से लापता एक 28 वर्ष की महिला को रेवाड़ी से बरामद किया गया।
5. थाना शहर रेवाड़ी क्षेत्र से लापता एक 20 वर्ष की युवती को दिल्ली से बरामद किया गया।
6. थाना धारूहेड़ा क्षेत्र से लापता एक 15/16 वर्ष की बच्ची को हरिद्वार से बरामद किया गया।
7. थाना कोसली क्षेत्र से लापता एक 25 वर्ष की युवती को कोसली से बरामद किया गया।
8. थाना खोल क्षेत्र से लापता एक 30 वर्ष की महिला को जिला महेन्द्रगढ़ से बरामद किया गया।
9. थाना बवाल क्षेत्र से लापता एक 60 वर्ष के मंद बुद्धि बुजर्ग को राजस्थान के नीमराना से बरामद किया गया।