NH48: विनायक होटल में लगी भयंकर आग, नकदी व हजारो रूपए का सामान जला

करीब तीन से चार घंटे में आग पर पाया काबू धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाइवे न 48 पर मालपुरा स्थित विनायक होटल में रात को भयंकर आग गई। आग से होटल मे लाखो रूपए का सामान तथा करीब 40 से 50 हजार रूपए नकदी जलकर राख हो गई। अनाचक आग से अफरा तफरी मच गई। दिल्ली गुरुग्राम रोड पर 200 की गति से दौडेगे वाहन.. ऐसा क्या होगा खास सूचना पाकर धारूहेडा से फायर बिग्रेड पहुंची, लेकिन तीन चार घंटे में आग पर काबू नहीं पाया गया, जब तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। फायर बिग्रेड धारूहेडा को रात को सूचना मिली कि हाईवे स्थित होटल पर आग लग गई है।  
vinayk hotal 2
धारूहेडा: हाईवे स्थित विनायक होटल पर लगी आग से जला सामान
दमकल विभाग से फायरमैन राजू, जितेंद्र, विक्की , राजकुमार, अंकुश व टीम के साथ होटल पर पहुंचे तो भयंकर आग लगी हुई थी। मालपुरा निवासी सुनीता पत्नी युद्धबीर से होटल को रैंट ​पर लिया हुआ हैं। Haryana: काटी पैंशन: ‘जिंदा’ होने के बावजूद ‘जीवित’ का प्रमाण देने के लिए भटक रहे लोग ये हुआ नुकसान: 5 फ्रीज, कंप्यूटर, प्रिटर, कांउटर, कीचन सामान, 50 टेबल, 300 कुर्सी, 150 लाईट, 32 पंखे , AC , CCTV व सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग से पास बने होटल में हडंकप मच गया। होटल पर खाना खा रहे लोगो मे अफरा तफरी मची गई, हालाकि कोई जनहानि नहीं हुई। होटल मलिक के अनुसार करी एक करोड का नुकसान हुआ है।