NH 48: कागजो में हो रही सर्विस लाईन रिपेयर, बदहाल हाईवे से लोग परेशान

NH 48 1
Rewari: : एनएचएआई (Delhi Jaipur Highway 48) अ​धिकारियो की लापरवाही के चलते धारूहेड़ा में सर्विस लेन का बुरा हाल हो गया है। सड़क पर बने गड्ढो के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। बार बार शिकायत मे बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।पेट्रोल-डीजल के दामों में आई भारी गिरावट, जानिए Latest Rate हाईवे नंबर 48 पर​ दिल्ली मार्ग पर, खरखडा, सेक्टर छह, मालपुरा व जोनियावास, कापडीवास के पास सर्विस लाईन पूर्णतया क्षतिग्रस्त है, वहीं जयपुर मार्ग पर सोहना टी प्वाईट, थाना धारूहेड़ा, खरखडा, मसानी के पास जगह जगह से सर्विस लाईन टूटी हुई है।
nh khd 48 11zon
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखडा के पास टूटी पडी सर्विस लाईन
छह माह पहले सर्विस लाईन रिपेयर का कार्य शुरू तो हुआ था, लेकिन कुछ जगह कार्य करके फिर से अधूरा छोड दिया गया है। औद्योगिक कस्बा होने के चलते बडी संख्या में ​सर्विस लाईन से दुपहिया वाहन गुजरते है। ऐसे में दिनरात गड्ढो के चलते लोग परेशान है।मोनू मानेसर का राजस्थान में होने वाला है एनकाउंटर? कोर्ट में खुद ब्यां किया ये ब्यान पोर्टल पर शिकायत सुनवाई नही: धारूहेड़ा निवासी गोपाल तिवाडी, राजेश यादव, सुनील कुमार, रमेश, पंकज ने बताया कि वे एक साल में तीन बार सर्सिस लाईन बदहाल को लेकर​ पोर्टल पर शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।