जिला बनाने की मांग ने पकडा जोर, भिवाडी में निकाली जाएगी आज आक्रोश रैली
जून 2023 में भी 25 संस्थाओ ने निकाली थी रैली
Bhiwadi News: भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर जोर पकडने लगी है। इसी को लेकर बुधवार को (Bhiwadi news update) रैली निकाली जाएगी तथा ज्ञापन सोंपा जाएगा।
बता दे कि विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मे शासनकाल में खेरथल तिजारा को जिला बनाया गया था। उस समय भी लोगो ने काफी विरोध किया था।
निकाली जाएगी रैली: अब राजस्थान में भाजप की सरकार है ऐसे इस जिले के मुद्दो को लेकर एक बार फिर लोग सडको पर उतरने लगे है। इसी को लेकर भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर शहर में बुधवार को रैली निकाली जाएगी। Bhiwadi News
जानिए कहां से शुरू होगी रैली: आयोजन कर्ता ने बताया कि रैली दोपहर 1 बजे गर्ल्स कॉलेज भिवाड़ी गांव से शुरू होगी और डीएसपी आवास होते हुए गौरव पथ के रास्ते से होकर मनसा चौक स्थित एडीएम कार्यालय पहुंचेगी।
दिया जाएगा ज्ञापन: भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर व्यापारी व दुकानदार एक जुट हो गए है। व्यापारियों का कहना है प्रशासन का ज्यादातर कार्यालय भिवाडी में है ऐसे में इसी के जिला बनाया जाना चाहिए।Bhiwadi News
रैली के माध्यम से भिवाड़ी को जिला बनाने के लिए एक ज्ञापन सीएम के नाम एडीएम को सौंपा जाएगा अब देखना यह है व्यापारियो की यह कितना सरकार पर असर करती है।
जून 2023 में निकाली थी रैली: बता दे कि भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने से नाराज भिवाड़ी की 25 सामाजिक धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं ने मिलकर जून 2023 में एक रैली निकाली गई थी।Bhiwadi News
इसको लेकर भिवाड़ी बायपास पर हरिराम अस्पताल में सभी संस्थाएं व शहर के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भिवाड़ी को जिला बनाने संघर्ष जारी रखने की बात कही थी। अब एक बार फिर ये आवाज बुलंद की ज रही है।Bhiwadi News