ईंट भट्टे पर साथी श्रमिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Murder in Rewari : बावल के गांव रसिायावास में एक श्रमिक ने अपने साथी की जान ले ली। सबसे अजीब बात यह जिससे रोजगार दिलाया था वहीं उसकी जान का दुश्मन बन गया।
थाना बावल पुलिस ने रसियावास स्थित ईंट भट्टे पर साथ काम करने वाले श्रमिक की हत्या (Murder in Bawal) करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला बांदा के गांव मोहकर निवासी अजय के रूप में हुई है।
बता दे कि यूपी के जिला बांदा के गांव पूनाहुंर निवासी उत्तम कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नन्दी उम्र करीब 24 साल सिवाच ईंट भट्टा गांव रसियावास पर काम करता था। वह भट्टे पर बनी झुग्गी में अकेला ही रहता था।
चेचरा भाई ही निकला हत्यारा: उसके साथ यूपी के जिला बांदा के गांव मोहकर निवासी अजय भी इसी भट्टे पर काम करता था। बता जा रहा है दो माह पहले अजय ने उसे यहां पर लाकर काम दिलाया था।
पुलिस के अनुसार 24 मार्च की रात को करीब 10 बजे के करीब उसके चचेरे भाई नन्दी व अजय की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अजय ने शराब पी हुई थी और उसके बाद नन्दी अपनी झुग्गी में जाकर सो गया था।
अगले दिन सुबह उसने जब झुग्गी में आकर देखा तो वहां नन्दी की लाश पड़ी हुई थी और उसकी गर्दन पर किसी तेजधार हथियार से चोट के कई निशान थे। जो अजय ने रंजिश के तहत रात्रि के समय उसके भाई नन्दी की तेजधार हथियार से हत्या कर दि है।
हत्या के तीन घंटे बाद ही काबू: पुलिस ने हत्या के तीन घंट बाद ही आरोपी को काबू कर लिया है। अगर कुछ समय पुलिस लेट हो जाती तो वह यूपी मे निकल चुका होता। उसे बाद उसे काबू करना आसान नही था।