Rewari: जले हुए मोबाइल के डाटा पर टीकी निगांहे ?

DED

रेवाड़ी : लोहाना के खेतो मे अधजले शव की दूसरे दिन भी पहचान नही हो पाई है। हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक: दीपक

जले हुए फोने से खुलेगा राज: पुलिस ने शव के पास ही मिले जले हुए मोबाइल के डेटा को रिकवर करने के लिए भेजा है, जिससे कुछ सबूत हाथ लग सके।MURDER

अधजला मिला था शव: मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इसी रास्ते पर झाड़ियों के पास एक अधजला शव देख पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के बाद एसपी दीपक सहारण व SFL की टीम को मौके पर बुलाकर मौके से कुछ सबूत जुटाए गए थे। मौके पर एक हाथ घड़ी और जला हुआ मोबाइल बरामद हुआ था।

आस पास थाने में भेजी फोटो: रेवाड़ी के अलावा आसपास के जिलों में मृतक की फोटो भेजी गई है, जिससे उसकी पहचान हो सके। DSP पवन कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में एक नहीं, बल्कि कई लोग शामिल हो सकते है। पुलिस की टीमें हत्याकांड को सुलझाने और मृतक की शिनाख्त को लेकर प्रयास कर रही है।