Haryana crime: हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवती ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जैसे ही होटल मालिक का पता चला तो अफरा तफरी मच गई।Haryana crime
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली निकिता (20) के तौर पर हुई है। वह BSC फाइल ईयर की स्टूडेंट थी। फिलहाल वह दिल्ली में किराए पर रह रही थी। Haryana crime
जानिए कब पता चला: होटल स्टाफ ने बताया कि राजस्थान की निकिता ने सोमवार (3 नवंबर) दोपहर करीब 3 बजे होटल बुक किया था वह कमरे में अकेली ठहरी हुई थी। मंगलवार सुबह 11 बजे निकिता का चेक आउट करने का टाइम था, लेकिन वह नीचे नहीं आई। जब वे कमरे मे गए तो वह फंखे से लटकी मिली
पुलिस ने युवती के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही शव फंदे से उतारा गया। फिलहाल पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है। हालाकि अभी तक कोई कारण नहीं मिल पाया है Haryana crime

















