Rewari: भटसाना के लोग शराब ठेका बंद करवाने के लिए डीसी से मिले
Best24News, धारूहेड़ा: गांव भटसाना की पंचायत ने गांव में शराब ठेका बंद कराने की मांग को लेकर को शुक्रवार को डीसी व आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो ने चेतावनी दी है अगर ठेका बदं नही किया तो मजबूरन धरने पर बैठने का मजबूर होंगे।
भटसाना गांव के सरपंच भूप सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग ने बगैर पंचायत की अनुमति के गांव के बस स्टैंड पर 15 जून को शरााब ठेका खोल दिया गया है। गांव की बहन-बेटियां रोजाना स्कूल-कॉलेज जाती हैं। पास में ही पीर बाबा का मंदिर है।Rewari: भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत 25 को
ग्रामीणो ने 19 जून को ठेके को बंद कराने को लेकर एसडीएम होशियार सिंह को ज्ञापन सौंपा था। उस समय प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा था। सुनवाई नही होने के चलते मजबूर डीसी व आबकारी विभाग को दोबारा ज्ञापन देना पड़ा।Rewari: भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत 25 को
आबकारी विभाग को सौंपा ज्ञापन:
आश्वासन के बावजूद शराब का ठेका बंद नहीं होने पर ग्रामीण डीसी इमरान रजा व आबकारी विभाग से मिले तथा जल्द से जल्द शराब को ठेका बंद करवाने की मांग की। विभाग की ओर से आश्वसन तो दिया जा रहा है, लेकिन ठेका अभी तक बंद नहीं किया गया है।