Marathon in Rewari: माइल्ज टू एजुकेट संस्था की ओर से मैराथन 1 को, विजेताओ को मिलेगा इतना नकद ईनाम
Marathon in Rewari: दौड लगाने वाले युवको के लिए ईनाम जितने का सुनहरा मौका है। माइल्ज टू एजुकेट संस्था की ओर से एक दिसंबर को गढ़ी बोलनी रोड पर हाफ Marathon से मनचंदा सोसाइटी के पास आयोजित की जाएगी। Marathon में 5 कि.मी., 10.5 कि.मी. और 21 कि.मी. की दौड होगी। 21 कि.मी में टोपर प्रथम को 31000, दूसरे को 21000 और तीसरे को 11000 रुपये नकद दिया जाएगा।
संस्था के सचिव डॉ. अरुण गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा 80 से अधिक बच्चे रेवाड़ी के विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे है जिसका सारा खर्चा यह संस्था उठाती है संस्था के प्रधान सचिन शर्मा ने बताया कि माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था रेवाड़ी के उन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाती है जो गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाते है। Marathon in Rewari
संस्था के उपप्रधान अनिल ठकराल ने बताया कि यह Marathon क्रमशः 5 कि.मी., 10.5 कि.मी. और 21 कि.मी. की होगी। पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 21 कि.मी में क्रमशः 31000, 21000 और 11000 रुपये पुरस्कार मिलेगा।Marathon in Rewari
इतना ही नहीं, 10.5 कि.मी.Marathon में क्रमशः 21000, 11000 और 5100 रुपये की राशि पुरस्कार में दी जाएगी। संस्था के सदस्य अनिरुद्ध सचदेवा और कोषाध्यक्ष परमप्रीत कालरा ने रेवाड़ी वासियों से अपील की है कि वे आगे आए और अपना और अपने नज़दीकी लोगों का रजिस्ट्रेशन इस मेरॉथान में करवायेंMarathon in Rewari