दिल्ली: Kaushalya Humanity Foundation की ओर से संगठन के विस्तार के लिए नए नए पदाधिकारी बनाए जा रहे है। संगठन का उद्देश्य लोगो को सामाजिक विकास के साथ उनके हक, कर्तव्य के प्रति जागरूक करना तथा जरूरत मंद लोगो की सहायता करना है।
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष Archna Singraul की सहमति से Kaushalya Humanity Foundation के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बने लाल सिंह लोधा संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी वहीं KHF संगठन में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह को नियुक्त किया है। जागरूकता के अभाव मेंं लोग योजनाओ से वंचित रह जाते है। संगठन की ओर लोगों का जागरूक किया जाता है ताकि वे सुद्ढ बन सके।
KHF संगठन का उद्देश्य
1 – गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना।
2 – सामाजिक विकास के लिए पुस्तकालय वाचनालय व्यायामशाला अस्पताल तथा प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल उच्च माध्यमिक इंटर एवं एमपी बोर्ड महाविद्यालय अभियांत्रिकी कॉलेज मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य सेवा केंद्र हॉस्पिटल नृत्य नाट्स गीत एवं संगीत शिक्षण प्रशिक्षण
देना
3. केंद्र सामाजिक शिक्षा केंद्र प्राविधिक शिक्षा केंद्र आवासीय विद्यालय निराश्रित सेवा केंद्र अनाथालय वृद्धा मूक-बधिर अनाथालय दिव्यांगजन विकास केंद्र छात्रावास पशु अस्पताल गौ सेवा सदन गौशाला सांस्कृतिक केंद्र कुटीर उद्योग प्रौढ़ शिक्षा केंद्र अनौपचारिक शिक्षा केंद्र कृषि विज्ञान शिक्षा केंद्र आदि की स्थापना करना एवं इनका संचालन करना आदि।