JJP : पार्टी छोडने का लेकर शनिवार को अफरा तफरी मची हुई हैं। जहां राजस्थान (Rajasthan) में कई कांग्रेस ने पूर्व मंत्रियो ने भाजपा को ज्याईन कर लिया है वहीं जजपा पार्टी के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
UP Paper Leak : दिल्ली पुलिस का जवान निकला मास्टर माइंड, जानिए क्या है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद जन नायक जनता पार्टी (JJP) को एक और झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
दो बार बावल सीट से लड़ा चुनाव
बता दें कि दो बार 2014 में INLD और 2019 में JJP की टिकट पर रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके श्याम सुंदर सभरवाल को डा. अजय सिंह चौटाला का भरोसेमंद कहा जाता था। बावल सीट पर चौटाला परिवार का अच्छा खासा प्रभाव है।
DA Hike in Haryana: होली से पहले नायब सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी ?
इसी के चलते श्याम सुंदर सभरवाल ने यहां दोनों बार अच्छे-खासे वोट भी प्राप्त किए। जेजेपी ने उन्हें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अलावा पार्टी का जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश महासचिव भी बनायां कुछ दिन पहले जजपा पार्टी के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल की राव इंद्रजीत के साथ फोटो भी वायरल हुई थी। उसी दिन से यह चर्चा थी वे भाजपा में जा सकत है।