Haryana : हरियाणा के झज्जर के वाजितपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक को शिक्षा विभाग ने Suspend कर दिया है। जिसे भी कारण का पता चलता तो चकित हो जाते है। Haryana
आइए इस खबर के माध्यम से आपको बताते है कि शिक्षक को बिना किसी नोटिस व जांच के एक ही झटके से क्यों सस्पेंड कर दिया गया है।I
शिक्षक को किया गया निलंबित
शिक्षा विभाग के डीईईओ सुभाष भारद्वाज का कहना है कि उसे शिकायत मिली थी कि एक शिक्षक ने स्कूल के कमरे में अपने पशुओं के लिए चारा रखा हुआ है। ऐसा आज नहीं कई सालो से होता आ रहा है।
उपचुनाव में टीम ने किया खुलासा
पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान एक टीम सरकारी स्कूल पहुंची और एक कमरे में ताला लगा हुआ पाया। इसके बाद, अंदर झांकने पर पता चला कि सरकारी स्कूल के कमरे का उपयोग एक शिक्षक ने अपने घर में भैंसों के चारे के लिए किया है। Haryana
उन्होंने इसमें कई क्विंटल ब्रेड भर रखी है। कमरे की चाबी भी आरोपी शिक्षक के पास है। बाद में इसी टीम ने पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। टीम जब वहां पहुंची तो कमरे को खोला गया। विभाग ने तुरंत प्रभाव से शिक्षका के निलंबित कर दिया गया है।