INSO ने मांगो को लेकर IGU के कुलपति को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
रेवाड़ी: विद्याथियो की समस्याओं को लेकर विवि बिल्कुल गंभीर नहीं है। जजपा की छात्र इकाई इनसो की ओर से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा गया। इतना ही ही चेतावनी दी कि अगर सुनवाई नही कि तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।शादी शुदा महिलाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत बनी रेवाड़ी की पुष्पलता, जानिए कैसे बैंक प्रबंधन ने बनी IAS
सोंपा ज्ञापन: ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रदेश प्रभारी रवि मसीत ने बताया कि विश्वविद्यालय में बसों की समस्याएं, गर्ल्स हॉस्टल में वाई-फाई की समस्या, खेल मैदान, लाइब्रेरी में वाई-फाई की समस्या, पानी की समस्या, बसों की कमी, एमकॉम में प्लेसमेंट, लैब में एसी, मेडिकल सुविधा, कंपीटीशन एग्जाम की क्लास शुरू करने सहित कई समस्याओं को लेकर बार बार अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।वर्ल्ड टॉप साइंटिस्ट सूची में पाया स्थान, जानिए कौन है वो
आंदोलन की चेतावनी: मनीष चौधरी ने कहा कि इनसो हमेशा छात्रों की हक की लड़ाई लड़ती आई है। विद्यार्थियों की जायज मांगों को माना जाए। उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो इनसो की ओर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर रिंकी, अमन, विक्रांत, आवेश राव व कर्म जाट सहित अन्य मौजूद रहे।