Haryana News: संगवाडी पंचायत की पहल: नकल रोकने के गांव में बनाई संयुक्त कमेटी

sangwadi 11zon

रेवाड़ी। दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को नकलमुक्त कराने, परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए पंचायत ने एक नई पहल शुरू की है।

अगर किसी विद्या​र्थी की ओर नकल करने का प्रयास किया तो पंचायत स्तर पर भी कारवाई की जाएगी।Rewari Crime: रिश्वत लेते हुए GST Inspector रंगे हाथों गिरफ्तार

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तालमेल कर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं संपन्न करवाने के लिए सरपंच की अगुवाई में पांच सदस्यीय परीक्षा निगरानी कमेटी का गठन किया गया है।

गांव संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह छावड़ी ने बताया कि गांव के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हुई है। इन परीक्षा को नकलमुक्त कराने, शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए गांव के गणमान्य लोगों की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

यह कमेटी प्रशासनिक व शिक्षा अधिकारियों के साथ तालमेल कर परीक्षा निर्बाध रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करेगी। इतना नकल नहीं इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है।

Haryana News: बिना दहेज रचाई शादी, ADGP ने दिया आशीर्वाद
उन्होंने बताया कि एयरफोर्स के पूर्व वारंट ऑफिसर सोमदत्त, एसएमसी के पूर्व प्रधान नरेश कुमार, नवीन शर्मा, केदारनाथ जांगिड़ तथा ओमप्रकाश रंगा को इस कमेटी में शामिल किया गया है। जितने दिन भी परीक्षाएं जारी रहेगी, यह कमेटी पूरी सक्रियता के साथ अपने कार्य को अंजाम देगी।

सरपंच ने बताया कि यह कमेटी परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को रोकने, बाहरी हस्तक्षेप को रोकने, किसी भी प्रकार के वाद-विवाद को सुलझाने तथा बच्चों को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के तमाम कदम उठाएगी।

इसके लिए वह अधिकारियों से भी तालमेल रखेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कमेटियां सभी ग्राम स्तरों पर गठित होनी चाहिए, ताकि हमारे देश के भविष्य बच्चों को परीक्षा देने का बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा सके।