International Trade Fair , Best24News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 14- 27 नवंबर तक आयोजित होगा। सबसे अहम बात यह है कि इस बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेले में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए मेट्रो स्टेशन पर टिकट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।Dharuhera: ATM में तोड़फोड़ कर कैश निकालने का प्रयास, आरोपी युवक काबू
गौरतलब है कि IITF की मेजबानी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) करता है। DMRC के एक अधिकारी ने बताया है कि वह 14 नवंबर से कारोबारी दिवस (14- 18 नवंबर) के लिए और 19 नवंबर से आम लोगों (19- 27 नवंबर) के लिए व्यापार मेले में प्रवेश टिकटों की बिक्री करेगा।
व्यापार मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन और आवश्यकतानुसार अन्य स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।Haryana News: ये है देश का सबसे खतरनाक हथियार, हरियाणा में होगा तैयार, जानिए इसकी स्पीड
14 से 18 नवंबर तक बिजनेस-डे होगा। इन दिनों में बिजनेस क्लास के लोगों या कारोबारियों की एंट्री 9.30 बजे सुबह से होगी। समान्य दिनों में ट्रेड फेयर देखने आने वाले लोगों की एंट्री सुबह 10 बजे से होगी। एंट्री टिकट सभी लोगों को असानी से सभी जगहों पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है।
आईटीपीओ अफसरों के अनुसार इस साल ट्रेड फेयर में जो लोग हॉल व ओपन स्पेस में स्टॉल लगाने के लिए स्पेस बुक कराना चाहते हैं, उनकी सहूलियत के लिए बुकिंग रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जो दरें पिछले साल थीं, उसी दर पर इस साल भी स्पेस बुकिंग होगी। हॉल व पविलियन में बेयर स्पेस (अपने खर्च पर स्टॉल बनाना) बुकिंग रेट 15,340 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है।Delhi: International Trade Fair कल से, मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेगी टिकट
वहीं, शेल स्पेस (ओक्टागनल बना-बनाया स्टॉल) का रेट 15,975 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। ओपन स्पेस में बेयर स्पेस और शेल स्पेस के लिए भी आईटीपीओ ने रेट तय किया है। ओपन एरिया में बेयर स्पेस स्कीम के तहत बूथ या स्टॉल 10,560 रुपये वर्ग मीटर और शेल स्कीम के तहत ऐसे जगहों में बूथ या स्टॉल के लिए स्पेस बुकिंग दरें 11,705 वर्ग मीटर है। स्टेट पार्टनर के लिए दरें प्रति 1000 वर्ग मीटर स्पेस 36 लाख रुपये और फोकस पार्टनर के लिए 750 वर्ग मीटर स्पेस 24 लाख रुपये तय किया गया है।
जानिए कहां मिलेगी टिकटें: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित मेले के लिए 55 मेट्रो स्टेशन पर टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में कई देशों के बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी इकाइयों के उत्पादों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
जानिए इस बार कितने का होगा टिकट?
दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। 14 नवंबर से प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहे ट्रेड फेयर में एंट्री टिकट के दामों में इस बार भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। पिछले साल टिकट का जितना दाम था, उसी दाम में इस साल भी लोग टिकट ले सकेंगे। समान्य दिनों में वयस्कों के लिए टिकट का दाम 80 जबकि वीकएंड में 150 रुपये होगा। समान्य दिनों में बच्चों का टिकट 40 का और वीकएंड में 80 रुपये का होगा।