Rewari: सीएम फ्लाइंग की अवैध अहातों पर मारी रैड, मची अफरा तफरी

cm raid 2
धारूहेडा: निंगानियावास गांव में बिना लाईसेंस चलाया जा रहा अहाते पर जांच करती टीम
धारूहेडा: कस्बे में अवैध रूप से अहाते चलाए जाने की सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरूवार हाईवे पर गांव निगांनियावास के पास बने ढाबे पर रेड मारी। ढाबे पर बिना अनुमति शराब पिलाई जा रही थी।
सीएम फ्लाइंग की टीम के इस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआई सतेंद्र सिंह , हेड कांस्टेेबल सुनील ने बताया कि कस्बे में अवैध अहाते चल रहे हैं। जिस पर आबकारी विभाग के निरीक्षक आशीष, एसआई ओमप्रकाश, के साथ निगांनियावास गांव पहुंचे।Rewari: धारूहेड़ा में ढाबा संचालक से एक लाख की रंगदारी मांगने वाला रिमांड पर वहां शराब ठेके के पास अवैध रूप से अहाता चल रहा था। उनके पास अहाता चलाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। अहाते के अंदर शराब पिलाई जा रही थी। शराब पीने वालो को भी पुलिस के हवाले करवा दिया है।
cm raid 2
धारूहेडा: निंगानियावास गांव में बिना लाईसेंस चलाया जा रहा अहाते पर जांच करती टीम
आबकारी विभाग की तरफ से अवैध अहाता चलाने की शिकायत मिली थी। जिसके चलते एक अहाते संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। प्रहलाद सिंह, थाना धारूहेडा प्रभारी