HTET Exam की तिथि घोषित, इस दिन होगी परीक्षा, यहां पढे शेडयूल

HTET 1

HTET Exam: हरियाणा में टीचर की जॉब को लंबे समय से इंतजार करने युवाओं के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की ओर परीक्षा के लिए तिथि तय कर दी गई है। 4 नंवबर से आवेदन शुरू होंगे तथा कोई भी अभ्यर्थी 14 नंबवर तक आवेदन कर सकते है। इतना नहीं इसके लिए दिसंबर में परीक्षा होगी

जानिए इस परीक्षा का क्या रहेगा शेड्यूल

HTET परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी शेडयूल जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 07 व 08 दिसम्बर 2024 (शनिवार-रविवार) होगा।

07 दिसम्बर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 08 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगी। दोनो ही पारियों में परीक्षा होगी। HTET Exam

इस दिन तक करें HTET परीक्षा के लिए अप्लाई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने नोटिफिकेशन करते हुए कहा है कि अभ्यर्थी 14 नंवबर तक आनलाईन इसके लिए अप्लाई कर सकतें है । अगर किसी प्रकार या कोई गलती होन पर उसके ठीक करने क मौका दिया जाएगा। यानि आवेदन को लेकर वे अपनी गल्ती का संसोंधन 15 से 17 नंवबर तक कर सकते है।

HTET EXAM

एक से ज्यादा लेवल की परीक्षा के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन से करना होगा । 14 नवम्बर 2024 के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद कोई आवेनदन नहीं होगा। यानि पोर्टल पर आवेदन लोक हो जाएगा।HTET Exam

अगर किसी प्रकार का कोई संसोधन करना चाहते है तो 17 नवम्बर 2024 के बाद विवरण में कुछ भी सुधार नहीं कर सकते है। इतना ही इसके बाद किसी प्रतिवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। लेट के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगें।HTET Exam

अगर कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से ज्यादा आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी।अभ्यर्थी से अपील की है वे वेबसाइट www.bseh.org.in पर लगातार विजिट करते रहे ताकि उन्हें हर जरूरी जानकारी समय पर मिल पाए।HTET Exam

विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर: अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 8938001176, 8958001178 पर संपर्क कर सकते है या फिरय इस ई-मेल आई०डी० [email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है।