HTET: 11 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, रेवाडी मे बनाए 19 सेंटर

रेवाड़ी; हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 18 और 19 दिसंबर को आयोजित की जाने वाले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड की तरफ से जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके तीनों लेवल की परीक्षा में 10 हजार 978 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 319 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। इन परीक्षा केंद्रों पर संस्थान मुखियाओं या वरिष्ठ स्टाफ को केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया जाएगा। पहले दिन शाम के सत्र में आयोजित होगी परीक्षा: पहले दिन 18 दिसंबर को केवल शाम के सत्र में लेवल तीन पीजीटी की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 4116 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरे दिन 19 दिसंबर को दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। सुबह के सत्र में लेवल दो टीजीटी की परीक्षा होगी, जिसमें 4704 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शाम के सत्र में लेवल एक पीआरटी की परीक्षा होगी, जिसमें 2158 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य दस्तावेज: परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिट रंगीन फोटो के साथ लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को रंगीन प्रवेश पत्र के बिना, प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के साथ छेड़खानी करने की अवस्था में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि उन्हें दो पृष्ठीय प्रवेश पत्र एक केंद्र कापी और दूसरी अभ्यर्थी कापी रंगीन फोटो के साथ लेकर आना अनिवार्य होगा तथा पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय पंजीकृत किए गए फोटो पहचान पत्र को मूल रूप में परीक्षा केंद्र पर लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा हेतु केवल ब्लैक बाल प्वाइंट पेन का प्रयोग किया जाना है। अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से दो घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, क्योंकि केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, आइरिस, बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिग आदि अनिवार्य औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी। परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी परीक्षा केंद्र पर इन वस्तुओं की रहेगी अनुमति: परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिदी और सिदूर लगाने की ही छूट होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चेन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच आदि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाइल, पेजर, ब्लूटुथ, ईयर फोन, कैल्कुलेटर, घड़ी, पर्स, लाग टेबल, हेल्थ बैंड, प्लास्टिक पाऊच, कागज आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। इन संस्थानों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जिले में 13 स्थानों पर 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें छह संस्थानों में दो-दो तथा सात संस्थानों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अहीर कालेज राव तुलाराम चौक नाईवाली, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना, माता राजकौर इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी सहारनवास, सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल नारनौल रोड, आरपीएस पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड बालियर कलां, केएलपी कालेज दिल्ली रोड में दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आरडीएस पब्लिक ग‌र्ल्स कालेज पूर्ण नगर, सोमाणी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी गढ़ी बोलनी रोड, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18, कैंब्रीज स्कूल गढ़ी बोलनी रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड जौनावास, माउंट लिट्राजी स्कूल दिल्ली रोड, यदुवंशी शिक्षा निकेतन पटौदी रोड डोहकी में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।