Haryana : बांझपन को लेकर नीमराणा में जुटेंगे देशभर के 100 प्रसिद्ध चिकित्सक

dr dhanshyam mittal

30 व 31 मार्च को नीमराणा में होगी कांफ्रेन्स : डॉ मित्तल
Haryana : हर मां को एक बेहतरीन मातृत्व प्रदान करने की दिशा में इंडियन फर्टिलिटी समिति जो कि भारत की प्रमुख बांझपन निवारक समिति हैउसके द्वारा हरियाणा चैप्टर की एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।

Rewari शिव पुराण् में इतनी भीड, मोदी की रैली भी फीकी पडी

जैसा कि आप आपको विदित है की भारत मे बांझपन की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। समस्या के साथ ही निदान के नित नए तरीके इजाद किया जा रहे हैं मगरआवश्यकता है कि उन सभी नई तकनीक को जाना जाए और उनका उपयोग मरीजों के हित में किया जाए।

जुटेंगे देशभर के 100 प्रसिद्ध चिकित्सक: जिसमें संपूर्ण हरियाणा ही नहीं अपितु भारत के 100 चिकित्सक शिरकत करेंगे जिसमें मुख्य रूप से कर्नल पंकज तलवार, डॉक्टर के.डी नायर डॉक्टर सुरवीन घुम्मन, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नीना मल्होत्रा मिलिट्री मेडिकल कॉलेज आरआर दिल्ली से विभाग प्रमुख डॉक्टर प्रसाद लेले के अतिरिक डा निकिता नरेदी, डाक्टर इप्शिता, डॉक्टर ब्रिगेडियर सुनील टेकियर, सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली से डाक्टर श्वेता मित्तल, चंडीगढ़ से डाक्टर उमेश जिंदल,

 

HEALTH TIPS

Rewari News: वीडियो वायरल की धमकी, छात्रा ने दी जान
दिल्ली से वरिष्ठतम बांझपन विशेषज्ञ डॉक्टर गौरी देवी, रोहतक मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर पूजा सिन्हा, गुरुग्राम से डाक्टर दिव्या, नीरू, सोनू, शालू, रीमा, निताशा, मीनाक्षी, प्रिया मौलाना आजाद के पूर्व चिकित्सक डाक्टर योगेश, रेवाड़ी से डाक्टर अलका, अनुभूति, प्रीति, सुनीता, सुरेखा, अंशू, जया, सुरेन्द, कीर्ति, सुनीता, नारनौल से डाक्टर रत्ना, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद यादव तथा एचएमसी प्रधान डाक्टर अनेजा विशेष रूप से शिरकत करेंगे। चंडीगढ़ से वरिष्ठ बांझपन विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश जिंदल सहितकुल मिलाकर 100 से अधिक चिकित्सक इसमें भाग लेंगे

Rewari Boiler Blast: किसी का बुझा ‘चिराग’ तो किसी का उजडा ‘सुहाग’

रेवाड़ी की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीमा मित्तल व डॉ घनश्याम मित्तल ने अपने हस्पताल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य विचारों का आदान-प्रदान करना तथा नई-नई तकनीक से सभी युवा डॉक्टर्स को अवगत कराना है। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता डॉक्टर सीमा मित्तल ने बताया कि विगत वर्षों में भी उन्होंने प्रयास किया है कि समय के साथ कदम बढ़ाते हुए सामान्य शहरों में रहने वाले डॉक्टर भी बांझपन मरीज को बेहतर सुविधाएं न्यूनतम दरों पर दे सके सके।

नीमराणा फोर्ट पैलेस में होगा आयोजन: 30 से 31 मार्च को राजस्थान के नीमराणा फोर्ट पैलेस में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इंडियन फर्टिलिटी सोसायटी निकट भविष्य में ग्रामीण अंचल में जाकर मरीजों को जागरूक करने के अभियान भी राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर पंकज तलवार की अध्यक्षता में चलाएगी।