बारिश का कहर, रेवाड़ी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, बसों के बदले रूट, यहां देखिए सूची

train cancell
रेवाड़ी: हरियाणा में बारिश् का कहर बढता ही जा रहा है। प्रदेश के 8 शहरो में जलभराव से यातायात प्रभावित हो रहा है। जलभराव के चलते कई ट्रेनो को रद्द किया गया है वहीं कई बसों के रूट भी बदले गए है।Rewari: अब दोबारा से पार्को को देख रेख सभांलेगे RWA , नपा धारूहेड़ा ने किया Notification दिल्ली में घुसा अथाह पानी, 6 ट्रेनें केंसिल भारी बरसात के कारण उफान पर चल रही यमुना नदी का पानी उफान पर है। पानी दिल्ली में घुसने के बाद रेवाड़ी से होकर छह 6 ट्रेनें रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं कई बसो का रूट भी बदल दिया गया है। कल भी रद्द रहेग यें ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर जलभराव हो जाने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। गाड़ी संख्या 04352 हिसार-दिल्ली 15 जुलाई को रद्द रहेगी। अगर जलभराव लगातार जारी रहा तो आगे भी ट्रेनो को केंसिल किया जा सकता है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रद्द और कुछ ट्रेनों को मार्ग में परिवर्तित किया गया है।Rewari: हरियाणा रोडवेज सहित 6 बसों की बैट्री चोरी TRAIN 11zon
कई बसों के बदले रूट
पिछले दिनों अंबाला में बाढ़ की वजह से 152डी के रास्ते चलने वाली रोडवेज बसें रोक दी गई थी, जिन्हें अब फिर से चालू कर दिया गया है। लेकिन अब दिल्ली में यमुना का पानी आने की वजह से ISBT होकर जाने वाली रेवाड़ी रोडवेज की बसें वाया रोहतक-पानीपत होकर चंडीगढ़ जाएंगी। बता दें कि रेवाड़ी से चंडीगढ़ के बीच 3 अलग-अलग रूट से रोडवेज की बसें चलती हैं। इनमें रेवाड़ी से वाया कनीना 152डी, रेवाड़ी से वाया रोहतक-पानीपत व रेवाड़ी से वाया दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़ की बसें चलती हैं।