गुरुग्राम: हरियाणा के पटौदी में कल रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। झड़प की वजह एक पुरानी रंजिश बताई जा रही है। बबाल इस कदर गया कि फायरिंग भी की गई। फायरिंग के चलते एक युवक घायल भी हो गया। बबालके चलते पाटोदी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सिंगल चार्ज में दौडेगी 150 किलोमीटर, कीमत महज इतनी, जानिए HOP OXO बाइक के फीचर्स
दरअसल, यह घटना पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले से जुड़ा है। यहां के रहने वाले राकेश के परिवार को कुछ दबंग लोग काफी लंबे समय से परेशान कर रहे थे। मुस्लिम समुदाय के कुछ दबंगों ने पीड़ित परिवार को हथियार दिखाकर उन्हें आतंकित किया।
डर के मारे पीड़ित परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है। इस घटना को लेकर आरोपियों की घर के बाहर हथियार लहराते और परिवार को धमकी देने की वीडियो भी वायरल हुई थी,
लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।विकास बोलता है… शायद यही संदेश दे रही है National Highway की फोटोज
बता दे कि 6 जनवरी की रात को हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच हुए विवाद की वजह से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। आरोप है कि मुस्लिम (Muslim) दबंगों ने भीड़ का रूप लेकर एक दलित परिवार पर हमला कर दिया था। जब बजरंग दल (Bajrang Dal) और गौ रक्षा दल के कुछ कार्यकर्ता उनकी सहायता के लिए आगे आये तो भीड़ ने उनके घर पर पथराव किया।
जमकर हुई तोड फोड: बताया जा रहा है इस मौके तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग की घटना में एक शख्स के घायल होने की भी सूचना है।
इस बात की सूचना मिलने के बाद इलके में गुरुग्राम पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है। पटौदी इलाका एक तरह से छावनी में तब्दील हो गया है। इतना ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।