Train Railways: राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में जाने वाले हरियाणा के श्रऋालुओं के लिए बडी खुशी की खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओ को एक बडी सोगात दी है।Train Railways
स्पेशल ट्रेन हुई सचांलित: श्रद्धालुओं की भीड व मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने खाटू श्याम के लिए स्पेशल रोहतक- मदार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं। इस ट्रेन से हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले भक्तो को काफी फायदा होगा।Train Railways
जानिए ट्रेन का कहां होगा ठहराव: रोहतक से मदार के बीच संचालित होने वाली इस स्पेशल ट्रेन का राजस्थान स्थित रींगस स्टेशन पर ठहराव होगा। चूंकि खाटू श्याम कोई स्टेशन नहीं है। ऐसे मे रिंगस से महज खाटू श्याम की दूरी 24 किलोमीटर है।Train Railways
इतना ही नहीं यहां से मंदिर के बडी संख्या में वाहन चलते है। ऐसे मे हरियाणा के रोहतक से चलते इस ट्रेन का खाटूश्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ मिल सकेगा। इतना ही रूट के लोगो के इससे पहले सीधे यहां के कोई ट्रेन नहीं थी। ऐसे में अब आवामन सरल हो जाएगा।Train Railways
जानिए ट्रेन का क्या रहेगा शेड्यूल
रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन दोपहर 01.20 बजे रोहतक स्टेशन से रवाना होकर झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, रिंग्स, फुलेरा, किशनगढ़ होते हुए रात 12 बजे राजस्थान के मदार पहुंचेगी।Train Railways
कई जिलों को मिलेगो फायदा: यह ट्रेन रोहतक से होती हुई झज्जर, रेवाडी, नारनोल होती हुर्ए मदार जाएगी। ऐसे मे रेवाडी सहित कई जिलो के लोगो को इसका फायदा मिल सकेगा। रेलयात्रियों ने भारतीय रेलवे के इस कदम को सराहनीय बताया है। क्योंं कि रेल यात्रियों का कहना था कि इस रूट पर ट्रेन चलते बाबा के दरबार मे पहुंचना आसान हो जाएगा।Train Railways