अवेध हथियार बेचने आया युवक चढा हत्थे
Rewari: प्रतिबंध के बाजवूद राजस्थान से धडल्ले से हरियाणा में अवैध हथियार पहुंच रहे है। अपराध शाखा-धारूहेड़ा टीम ने अवैध हथियार बेचने आए एक युवक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान Illegal weapons के जिला भरतपुर के गांव रामपुर निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है।
सीआईए CIA Dharuhera) को मुखबीर से सूचना मिली कि भरतपुर के रामपुर निवासी विजय सिंह के पास अवैध हथियार है। जो वह अभी दिल्ली जयपुर हाईवे (Delhi Jaipur highway) पर फ्लाईओवर के नीचे किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। वह अवेध हथियार के बेचने के लिए हरियाणा में आया हुआ है।
टीम ने मारी रैड: सूचना पाकर टीम ने रेड मारी तथा उसके काबू करे आरोपित की तलाशी लेते हुए उसके पास एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रोंद बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रिमांउ पर लिया: सीआए पुलिस ने बताया आरोपित को अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान अवेध हथियारो के गिरोह का खुलासा हो सकेगा। पिछले 15 दिन ये तीसरा केस है।
योगेश् CIA प्रभारी धारूहेड़ा